मानगो जलापूर्ति योजना: छूटे हुए क्षेत्र में पाइप बिछाने की अनुमति
रांची /जमशेदपुर. मानगो जलापूर्ति योजना के छूटे हुए लगभग 102 किमी क्षेत्र में पाइप बिछाने की योजना को सरकार की मंजूरी मिल गयी है. लगभग 64 करोड़ की लागत से मानगो जलापूर्ति योजना शुरू की गयी है. पहले डीपीआर के अनुसार जिन क्षेत्रों में पाइप बिछाया जाना था उन क्षेत्रों मंे पाइप बिछा कर जलापूर्ति […]
रांची /जमशेदपुर. मानगो जलापूर्ति योजना के छूटे हुए लगभग 102 किमी क्षेत्र में पाइप बिछाने की योजना को सरकार की मंजूरी मिल गयी है. लगभग 64 करोड़ की लागत से मानगो जलापूर्ति योजना शुरू की गयी है. पहले डीपीआर के अनुसार जिन क्षेत्रों में पाइप बिछाया जाना था उन क्षेत्रों मंे पाइप बिछा कर जलापूर्ति शुरू की जा चुकी है, लेकिन बालीगुमा समेत लगभग 102 किमी क्षेत्र जलापूर्ति योजना से छूट गये थे. पाइप बिछाने का डीपीआर तैयार किया गया था और योजना को मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग को भेजा गया था. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को योजना स्वीकृत करने पर सहमति प्रदान की.