जैट में चमके शहर के होनहार
जमशेदपुर : कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के बाद शहर के होनहारों ने जेवियर एप्टीटय़ूड टेस्ट (जैट) में अपनी प्रतिभा साबित की है. शुक्रवार को जैट के परिणामों की घोषणा हुई. इसमें सिद्धार्थ विश्वास और उत्कर्ष अग्रवाल ने 99.88 परसेंटाइल के साथ सफलता हासिल की है. इनके अलावा अन्य अभ्यर्थियों ने भी इस परीक्षा में सफलता […]
जमशेदपुर : कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के बाद शहर के होनहारों ने जेवियर एप्टीटय़ूड टेस्ट (जैट) में अपनी प्रतिभा साबित की है. शुक्रवार को जैट के परिणामों की घोषणा हुई. इसमें सिद्धार्थ विश्वास और उत्कर्ष अग्रवाल ने 99.88 परसेंटाइल के साथ सफलता हासिल की है.
इनके अलावा अन्य अभ्यर्थियों ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर शहर को एक बार फिर गौरवान्वित किया है.
आइआइएम एबीसी नहीं, तब एक्सएलआरआइ: सिद्धार्थ
जैट में 99.88 परसेंटाइल हासिल करनेवाले सिद्धार्थ विश्वास ने बताया कि उनकी प्राथमिकता आइआइएम एबीसी है. एबीसी यानी अहमदाबाद, बेंगलुरु या कोलकाता. हालांकि एक्सएलआरआइ से भी कॉल आया है. लेकिन आइआइएम के उक्त तीन (एबीसी) में से किसी एक में भी दाखिला नहीं मिला, तब वह एक्सएलआरआइ जायेंगे. कैट-2014 में उन्हें 99.83 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं.
सिद्धार्थ विश्वास वर्तमान में जाजपुर में हैं. वर्तमान में वह टाटा स्टील के कलिंग नगर प्रोजेक्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि वह बिजनेस मैनेजमेंट करना चाहते हैं. सिद्धार्थ मूलत: फरीदाबाद के रहनेवाले हैं. वह अपनी माता-पिता की अकेली संतान हैं.
पिता दीपक कुमार विश्वास वहां पदाधिकारी और मां सुमिता विश्वास गृहिणी हैं. 10वीं तक की शिक्षा दिल्ली और 12वीं की पढ़ाई दुर्गापुर से की. उसके बाद आइआइटी खड़गपुर से मेटलजिर्कल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. वहां से वह 2013 के पासआउट स्टूडेंट रहे हैं. आइआइटी से ही टाटा स्टील में कैंपस प्लेसमेंट हुआ था. उसके बाद कलिंगनगर प्रोजेक्ट में पदस्थापित किया गया है.
उत्कर्ष को बीएम व एचआर के लिए कॉल
उत्कर्ष अग्रवाल ने जैट-2015 में 99.88 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें एक्सएलआरआइ से जीडीपीआइ के लिए कॉल आया है. उन्होंने बताया कि संस्थान में संचालित ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और बिजनेस मैनजमेंट दोनों कोर्स के लिए कॉल आया है. वह बिजनेस मैनेजमेंट को प्राथमिकता देंगे.
उत्कर्ष रांची के रातू रोड निवासी मधुसूदन अग्रवाल व सरिता अग्रवाल के पुत्र हैं. उन्होंने डीएवी हेहल से 10वीं और सेंट्रल एकेडमी बरियातू रोड से 12वीं तक की पढ़ाई की. उसके बाद आइआइटी खड़गपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग करने के बाद एक बड़ी कंपनी में कार्यरत हैं.