तनुश्री की मोबाइल के सिम धारक का कोर्ट में बयान

जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने भगवान दास के अपहरण और हत्या से पूर्व तनुश्री जिस मोबाइल नंबर से बात करती थी. उस मोबाइल नंबर के धारक सह उलीडीह टैंक रोड निवासी सोदोन समाद का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. अदालत को सोदोन समाद ने बताया कि 16 मई 2014 को मानगो बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:52 AM
जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने भगवान दास के अपहरण और हत्या से पूर्व तनुश्री जिस मोबाइल नंबर से बात करती थी. उस मोबाइल नंबर के धारक सह उलीडीह टैंक रोड निवासी सोदोन समाद का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया.
अदालत को सोदोन समाद ने बताया कि 16 मई 2014 को मानगो बाजार में वह कारु चप्पल दुकान में चप्पल खरीदने गया था. चप्पल दुकान का मालिक इमरान है. उसकी दुकान में मेरा मोबाइल छूट गया था. घर लौटने पर उसे मोबाइल छुटने का एहसास हुआ. वह दोबारा दुकान पहुंचा और मोबाइल के बारे में दुकानदार इमरान से पूछा. दुकानदार ने उसे कहा कि कोई मोबाइल फोन नहीं छूटा है.
31 दिसंबर को मानगो थाने का एक सिपाही घर आया. उसने पूछा कि मोबाइल नंबर 9905577620 किसका है. उसने कहा कि मोबाइल नंबर मेरा है. वह छह माह पूर्व गुम हुआ था. इसके बाद उसने रिलायंस कंपनी जाकर नंबर बंद करा दिया था. वह सिर्फ इमरान को पहचानता है. उसके अलावा किसी को नहीं जानता है.
मालूम हो कि 29 दिसंबर को मानगो के उद्यमी भगवान दास का अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. एक महिला, 12 वर्ष के एक किशोर समेत कुल 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इधर, झामुमो के झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुमरू और केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी मानगो बैकुंठ नगर स्थित भगवान दास के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिले. परिवार के सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने तथा इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाने की प्रशासन से मांग करने की बात कही.