दंत चिकित्सक की नियुक्ति को प्रधान सचिव को लिखा पत्र
– एक माह से बंद है अस्पताल में स्थित डेंटल ओपीडी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में एक माह से बंद डेंटल ओपीडी खोलने के लिए अस्पताल के अधीक्षक आरवाई चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को पत्र लिखकर डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में बताया है कि अस्पताल में […]
– एक माह से बंद है अस्पताल में स्थित डेंटल ओपीडी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में एक माह से बंद डेंटल ओपीडी खोलने के लिए अस्पताल के अधीक्षक आरवाई चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर को पत्र लिखकर डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में बताया है कि अस्पताल में फिलहाल दंत विभाग में कोई भी पदाधिकारी पदस्थापित नहीं है. अस्पताल में लगभग 60 से 70 दांत के मरीज प्रतिदिन आते हैं. डॉक्टर नहीं रहने के कारण उन्हें वापस जाना पड़ रहा है. वर्तमान में इसकी स्थिति इस प्रकार हैपदनाम एमसीआई के अनुसार आवश्यकता सृजित बल कार्यरत बल रिक्त बल पद सृजन की आवश्यकता प्राध्यापक 11010सहायक प्राध्यापक 10001ट्यूटर-रजिस्ट्रार सिनियर रेजीडेंट 21011मेडिकल ऑफिसर 11010डेंटल टेक्नीशियन 40004भंडारपाल 10001