– बचपन से ही राजश्री को था एक्टिंग का शौक- फिल्म की शूटिंग कर घर लौटी राजश्री है बेहद खुश उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह स्थित मां वैष्णवी अपार्टमेंट निवासी राजश्री चटर्जी बंगला फिल्म फिरे देखा के साथ टीवी पर आठ धारावाहिक में नजर आयेगी. फिल्म के निदेशक अंजन चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा स्टार जलसा पर आनेवाली धारावाहिक मोन निये काछा-काछी में वह रीटाजी की भूमिका में रहेंगी. इस धारावाहिक का प्रसारण शुक्रवार से होगा. इसके साथ ही वह शौभिक चट्टोपाध्याय की धारावाहिक बीबी चौधरानी में मुख्य किरदार में दिखेंगी. आठ धारावाहिक की शूटिंग पूरी कर घर लौटी राजश्री खुशी से फूली नहीं समां रही हैं. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए राजश्री ने कहा कि बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था. दुर्गापुर में रहनेवाली राजश्री का विवाह 1993 में वायुसेना के फ्लाइट इंजीनियर मानिक चटर्जी के साथ हो गया था. दुर्गापुर में उन्होंने क्लासिकल संगीत सीखा. इसके बाद चेन्नई मंे भरत नाट्यम का प्रशिक्षण लिया. चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने पति के साथ जमशेदपुर आ गयी. यहां उन्होंने डांस इंस्टीट्यूट खोला. कोलकाता के एसटीएफटीआइ इंस्टीट्यूट से उन्होंने एक्टिंग का कोर्स दो साल में पूरा किया. राजश्री ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी इंजीनियरिंग कर रही है, जबकि बेटा आठवीं में पढ़ रहा है. पति और बच्चे उनका हमेशा सपोर्ट करते हैं.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
फिल्म सहित आठ धारावाहिक में दिखेगी परसुडीह की राजश्री (20 हैरी 6, 20 हैरी 7)
Advertisement
– बचपन से ही राजश्री को था एक्टिंग का शौक- फिल्म की शूटिंग कर घर लौटी राजश्री है बेहद खुश उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह स्थित मां वैष्णवी अपार्टमेंट निवासी राजश्री चटर्जी बंगला फिल्म फिरे देखा के साथ टीवी पर आठ धारावाहिक में नजर आयेगी. फिल्म के निदेशक अंजन चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी हैं. फिल्म की […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement