profilePicture

मानगो बस स्टैंड में संचालकों का कब्जा फोटो हैरी 22 जनवरी का फाइल है.

फ्लैग- स्टैंड के बीचोबीच व सड़क पर खोल रखा है टिकट काउंटर – चौपट हो रही शहर की यातायात व्यवस्था- बस मालिकों ने सड़क को बनाया पार्किंग – शिफ्टिंग के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में बस संचालकों ने कब्जा जमा लिया गया है. संचालकों ने बीच स्टैंड में टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

फ्लैग- स्टैंड के बीचोबीच व सड़क पर खोल रखा है टिकट काउंटर – चौपट हो रही शहर की यातायात व्यवस्था- बस मालिकों ने सड़क को बनाया पार्किंग – शिफ्टिंग के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में बस संचालकों ने कब्जा जमा लिया गया है. संचालकों ने बीच स्टैंड में टिकट काउंटर खोल रखा है. जिन संचालकों को बस स्टैंड में जगह नहीं मिली है, उन्होंने स्टैंड के बाहर बस के साथ टिकट काउंटर खोल रखा है. दिन हो या रात बसें मानगो बस स्टैंड के बाहर खड़ी रहती है. इसका खामियाजा अन्य वाहन चालकों को उठाना पड़ता है. अक्सर इस मार्ग पर जाम लग जाता है. नो इंट्री समाप्त होने के बाद लंबा जाम लग जाता है. आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण एसडीओ के आदेश के बावजूद मानगो बस स्टैंड से जेएनएसी अतिक्रमण नहीं हटा सकी. मार्च 2014 में एसडीओ ने मानगो बस स्टैंड में अतिक्रमण कर बैठे संचालकों को हटाने का आदेश दिया था. एसडीओ के आदेश से जेएनएसी को स्टैंड के बीचों- बीच लगाये काउंटरों को हटाना था. जेएनएसी ने कुछ काउंटर को हटाया. बाद में संचालकों ने उस स्थान पर कब्जा जमा लिया. गेट पर अक्सर रहता है जाम कई बस चालक मानगो बस स्टैंड के मुख्य गेट पर एक साथ दो बसें खड़ी कर जाम कर देते हैं. संचालक यात्रियों को बैठाने के लिए आपसी खींचतान करते हैं. इसकी वजह से बस स्टैंड आने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. यात्रियों की सुविधा के लिए भले स्टैंड बनाया गया है, लेकिन शेड के चारों तरफ बस खड़ी होने से यात्री वहां नहीं पहुंच पाते हैं. वर्जन जल्द ही मानगो बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जेएनएसी को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. – प्रेम रंजन, एसडीओ

Next Article

Exit mobile version