शतदल ने की सरस्वती पूजा
संवाददाता. जमशेदपुरशतदल की सदस्याओं ने टेल्को रिवर वीयू इनक्लेव में धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजन के बाद कॉलोनी के लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया. शतदल की सदस्याएं, टेल्को के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों की पत्नियों […]
संवाददाता. जमशेदपुरशतदल की सदस्याओं ने टेल्को रिवर वीयू इनक्लेव में धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजन के बाद कॉलोनी के लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया. शतदल की सदस्याएं, टेल्को के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों की पत्नियों का संगठन है, जो समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर समाजसेवा में योगदान देती है.