सोनारी में नृत्य वेदिका का शुभारंभ (ऋषि-4,5)
जमशेदपुर. सोनारी कागलनगर स्थित सामुदायिक विकास केंद्र में बच्चों के लिए नेहरू बाल विकास संघ ने नृत्य वेदिका का शुभारंभ किया. केंद्र का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष जेएस कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें बच्चों को पाश्चात्य (वेस्टर्न), क्लासिकल के साथ-साथ लोक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कुमारी संगीता देंगी. इसके जरिये बच्चों […]
जमशेदपुर. सोनारी कागलनगर स्थित सामुदायिक विकास केंद्र में बच्चों के लिए नेहरू बाल विकास संघ ने नृत्य वेदिका का शुभारंभ किया. केंद्र का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष जेएस कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें बच्चों को पाश्चात्य (वेस्टर्न), क्लासिकल के साथ-साथ लोक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कुमारी संगीता देंगी. इसके जरिये बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर कामेश्वरी, निर्मला, संजू, नीलम, पूजा, मीनाक्षी उपस्थित थी.