ओबामा के भारत यात्रा का विरोध किया वामपंथी मोरचा ने (फोटो मनमोहन की)
संयुक्त वामपंथी मोरचा ने साकची में की नुक्कड़ सभामोेदी सरकार अमेरिका परस्त विदेश नीति को लागु कर रही है : वाम मोरचासंवाददाताजमशेदपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा के विरोध में संयुक्त वामपंथी मोरचा ने साकची गोलचक्कर नुक्कड़ सभा किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोेदी सरकार अमेरिका […]
संयुक्त वामपंथी मोरचा ने साकची में की नुक्कड़ सभामोेदी सरकार अमेरिका परस्त विदेश नीति को लागु कर रही है : वाम मोरचासंवाददाताजमशेदपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा के विरोध में संयुक्त वामपंथी मोरचा ने साकची गोलचक्कर नुक्कड़ सभा किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोेदी सरकार अमेरिका परस्त विदेश नीति पर तेजी से अमल कर रही है, जो भारत की स्वतंत्र गुट निरपेक्ष नीति के विपरीत है. वक्ताओं ने कहा कि ओबामा के दबाब में अमेरिकी पूंजी के पक्ष में मोदी सरकार ने अध्यादेश जारी कर बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत कर दी. नुक्कड़ सभा में सीपीआई के कॉमरेड एसके घोषाल, दिनेश सिंह, राम अयोध्या राम, एसएन सिंह, सीपीआई (एम) के जिला सचिव जेके मजुमदार, गीता झा, विश्वजीत डे, जेपी सिंह, नागराजू, माले के जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, भरत यादव, राजेंद्र राम, एसयूसीआई के विमल दास, अमित राय ने भी संबोधित किया.