केके आवास का प्रॉपर्टी फेयर : स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक छूट ( फोटो मून सिटी के नाम से है
-मानगो मून सिटी परिसर में 30 तक चलेगा फेयर-कंपनी के दोनों प्रोजेक्ट्स डिमना रोड में स्थित हैंसंवाददाता, जमशेदपुर मून सिटी राजीव पथ डिमना रोड में केके आवास प्राइवेट लिमिटेड का प्रॉपर्टी फेयर- 2015 का आयोजन किया गया है. 15 से 30 जनवरी तक चलने वाले इस फेयर के प्रति लोगों में सकारात्मक रुझान देखा जा […]
-मानगो मून सिटी परिसर में 30 तक चलेगा फेयर-कंपनी के दोनों प्रोजेक्ट्स डिमना रोड में स्थित हैंसंवाददाता, जमशेदपुर मून सिटी राजीव पथ डिमना रोड में केके आवास प्राइवेट लिमिटेड का प्रॉपर्टी फेयर- 2015 का आयोजन किया गया है. 15 से 30 जनवरी तक चलने वाले इस फेयर के प्रति लोगों में सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है. कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर रंजीत गिरी ने बताया कि शहरवासियों को इस प्रॉपर्टी फेयर का इंतजार रहता है. वे एक विश्वासी बिल्डर एवं जाने-माने प्रोजेक्ट मून सिटी एवं ग्रीन फील्ड में अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं. इस फेयर में लोगों को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. साथ ही ऑन स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक छूट के साथ-साथ उपहार दिये जा रहे हैं. इस बार कंपनी बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एसी, गीजर, आरओ इत्यादि दे रही है. कंपनी के दो प्रोजेक्ट्स मून सिटी व ग्रीन फील्ड शहर के प्राइम लोकेशन डिमना रोड में अवस्थित हैं. इनमें कई तरह की सुविधाएं जैसे- 24 घंटे पानी, बिजली और सुरक्षा, क्लब हाउस, जिमनेजियम, स्वीमिंग पूल, मंदिर इत्यादि दी जा रही हैं. कंपनी जल्द मून सिटी में एक अच्छे स्कूल केके ऑरचार्ड एकेडमी का तोहफा देने जा रही है. कंपनी के दोनों प्रोजेक्ट्स 100 प्रतिशत सीएनटी फ्री है.