वेट लिफ्टिंग वर्कशॉप समाप्त
जमशेदपुर. जेआरडी में टाटा स्टील के सहयोग से वेटलिफ्टिंग वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें शहर विभिन्न सेंटर और क्लब के कोचों और खिलाडि़यों ने भाग लिया. आयरलैंड के वेटलिफ्टिंग कोच कोरमैक वेलान ने प्रशिक्षकों को खिलाडि़यों नये तकनीक के बारे में बताया. वर्कशॉप में बताया गया कि किस तरह कम से कम […]
जमशेदपुर. जेआरडी में टाटा स्टील के सहयोग से वेटलिफ्टिंग वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें शहर विभिन्न सेंटर और क्लब के कोचों और खिलाडि़यों ने भाग लिया. आयरलैंड के वेटलिफ्टिंग कोच कोरमैक वेलान ने प्रशिक्षकों को खिलाडि़यों नये तकनीक के बारे में बताया. वर्कशॉप में बताया गया कि किस तरह कम से कम शक्ति का इस्तेमाल करते हुए तकनीक की सहयाता से ज्यादा वेट उठाया जाये. वहीं कोरमैक ने कहा कि खिलाडि़यों का उंचे स्तर पर फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण गलत तकनीक है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी गलत तकनीक के इस्तेमाल से अपने आप को घायल कर बैठते हैं. जिस कारण कम उम्र में ही कई खिलाड़ी का कैरियर खत्म हो जाता है. वर्कशॉप के दौरान टाटा स्टील के एहसान खालिद और पीआरओ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट के एस टंडन मौजूद थे.