गणतंत्र दिवस पर युवा की राय (असंपादित)

नाम- पूनम कुमारी, स्टूडेंट, करीम सिटी कॉलेजलोगों में एकता लाने की करुंगी कोशिश लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गणतंत्र दिवस के मौके पर मैंने यह प्रण लिया है कि मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकूं. वैसे देखा जाए तो हमारे देश में विभिन्नता में भी एकता समायी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:02 PM

नाम- पूनम कुमारी, स्टूडेंट, करीम सिटी कॉलेजलोगों में एकता लाने की करुंगी कोशिश लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गणतंत्र दिवस के मौके पर मैंने यह प्रण लिया है कि मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकूं. वैसे देखा जाए तो हमारे देश में विभिन्नता में भी एकता समायी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में कई प्रकार के जातियों व अलग अलग भाषाओं के लोग आपस में मिलकर रहते हैं. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कई जगह में बिना मतलब की राजनीति हो रही है जो नहीं होना चाहिए. ऐसे में हमारे समाज में इस प्रकार की होने वाली राजनीति को खत्म करने की कोशिश करुंगी. मुझे लगता है कि राजनीति सिर्फ नेताओं को ही शोभा देता है आम नागरिकों को नहीं. ऐसे में समाज, परिवार, शिक्षण संस्थान में होने वाली किसी भी प्रकार की राजनीति को खत्म करने का प्रयास करुंगी. मुझे लगता है इस प्रकार की अभिन्नता के कारण ही कहीं ना कहीं हमारा देश प्रगति नहीं कर पाता. दूसरे देशों के जैसे आगे नहीं बढ़ पाता. इसलिए जरुरी है कि हमारा देश ही सफलता के रास्ते पर आगे बढ़. सभी लोग भाईचारे के साथ एक साथ खुशी ख्रुशी रहे. वहीं जिस एकता के लिए हमारा देश जाना जाता है वो एकता हमारे बीच कायम रहे.

Next Article

Exit mobile version