निताई सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

फोटो है, दिलीप 1, फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन करते थाना प्रभारी पटमदा.पटमदा. पटमदा के पहले विधायक स्वर्गीय निताई सिंह स्मृति भूमिज मुंडा सामाजिक सांस्कृतिक सह फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन लावा मैदान में रविवार को पटमदा थाना प्रभारी शृष्टिधर महतो ने किया. इससे पूर्व सामाजिक रीति रिवाज के साथ लाया के हाथों पूजा पाठ भी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 7:03 PM

फोटो है, दिलीप 1, फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन करते थाना प्रभारी पटमदा.पटमदा. पटमदा के पहले विधायक स्वर्गीय निताई सिंह स्मृति भूमिज मुंडा सामाजिक सांस्कृतिक सह फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन लावा मैदान में रविवार को पटमदा थाना प्रभारी शृष्टिधर महतो ने किया. इससे पूर्व सामाजिक रीति रिवाज के साथ लाया के हाथों पूजा पाठ भी किया गया. आदिम भूमिज मुंडा श्मसान रक्षा समिति लावा द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 26 जनवरी के मौके पर बच्चों का खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस मौके पर समाज के संतोष सिंह, सरत सिंह सरदार, किशोर सिंह, राखोहरी सिंह, दिन बंधु सिंह, वयकंठ सिंह, मकर सिंह, कैलाश सिंह, शिव प्रसाद डेविड, काली सिंह, उदय सिंह, धनंजय सिंह, सनातन सिंह, अमर सिंह, महेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version