केवट समाज ने गुहा निषाद जयंती मनायी रिषी 5
संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोरजमशेदपुर. सोनारी गुरुजात संघ के प्रांगण में रविवार को युवा निषाद केवट समाज की ओर से 16 वां श्रीश्री गुहा निषाद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष तुलसीराम निषाद ने राम-दरबार एवं गुहा निषाद के चित्र की पूजा-अर्चना तथा प्रसाद वितरण से किया. […]
संगठन को मजबूत बनाने पर दिया जोरजमशेदपुर. सोनारी गुरुजात संघ के प्रांगण में रविवार को युवा निषाद केवट समाज की ओर से 16 वां श्रीश्री गुहा निषाद जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अध्यक्ष तुलसीराम निषाद ने राम-दरबार एवं गुहा निषाद के चित्र की पूजा-अर्चना तथा प्रसाद वितरण से किया. अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष तुलसीराम निषाद, भुवनलाल निषाद, शंकर लाल निषाद, विश्वनाथ निषाद, सुखदेव निषाद, प्रीतम लाल निषाद, निशांत लाल निषाद, प्रेमलाल निषाद, त्रिवेणी कुमार निषाद आदि उपस्थित थे.