मतदाता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
प्रतिनिधि, राजनगरविश्व सेवा परिषद की ओर से प्रखंड क्षेत्र के चावरबांधा गांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर विसेप के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने कहा कि नये मतदाता और युवा वर्ग ही मतदान कर सही प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते है. इसलिए मतदान जरूर करे, […]
प्रतिनिधि, राजनगरविश्व सेवा परिषद की ओर से प्रखंड क्षेत्र के चावरबांधा गांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर विसेप के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने कहा कि नये मतदाता और युवा वर्ग ही मतदान कर सही प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते है. इसलिए मतदान जरूर करे, साथ ही दूसरे को भी मतदान के महत्व को बता कर प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर पूर्ण चंद्र महतो, मेघनाथ महतो, खिरोद चंद्र महतो, मानिक महतो, नित्यानंद महतो, कमल किशोर महतो, फूलतली महतो आदि उपस्थित थे.