सात दिनों के बाद भी नहीं खुली कंपनी प्रशासन की आंख, धरना जारी
फोटो25 बड़बिल 1.- काटामाटी माइंस- 19 जनवरी से ग्रामीण बैठे हैं धरने पर – विधायक से उम्मीद, विधानसभा में उठ सकता है सवाल- पांच पंचायतों के सैकड़ों गांव के लोग एक साथ धरने पर बैठेप्रतिनिधि, बड़बिलमुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस पिछले 19 जनवरी से चल रहे स्थानीयों पांच ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा […]
फोटो25 बड़बिल 1.- काटामाटी माइंस- 19 जनवरी से ग्रामीण बैठे हैं धरने पर – विधायक से उम्मीद, विधानसभा में उठ सकता है सवाल- पांच पंचायतों के सैकड़ों गांव के लोग एक साथ धरने पर बैठेप्रतिनिधि, बड़बिलमुर्गाबेड़ा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी माइंस पिछले 19 जनवरी से चल रहे स्थानीयों पांच ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा धरने को सात दिन बीतने के बाद भी कंपनी प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को कोई जवाब नहीं मिला है. अपनी मांगों को लेकर पांच ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण पहले भी तीन बार धरने पर बैठ चुके हैं. चौथी बार 29 दिसंबर को कंपनी प्रशासन को लिखित पत्र देकर 21 दिनों तक के अंदर मामले को सुलझाने का अनुरोध किया गया था. परंतु 21 दिनों के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गये है. लगातार सात दिन से पुरु षों के साथ भारी संख्या में महिलाओं तथा उनके साथ उनके बच्चे भी धरने पर भूखे-प्यासे बैठे हैं. परंतु कंपनी प्रशासन को उन पर अब तक तरस नहीं आया. जिससे कंपनी के प्रति दिन पर दिन ग्रामीणों का आक्र ोश बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने मामले पर चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ से भी मदद के लिए अनुरोध किया है. जिस पर फरवरी से चलने वाले विधानसभा सेशन में विधायक विधानसभा में मामले को उठायेंगे.