जुगसलाई : किराना दुकान से 75 हजार चोरी, एक गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गोशाला नाला रोड की किराना दुकान में चिवड़ा के बोरा में रखे 75 हजार रुपये चोरी कर ली गयी. दुकानदार घनश्याम साव के बयान पर दुबे मोहल्ला निवासी रघुवर साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रघुवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रघुवर के घर से पुलिस ने 75 […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गोशाला नाला रोड की किराना दुकान में चिवड़ा के बोरा में रखे 75 हजार रुपये चोरी कर ली गयी. दुकानदार घनश्याम साव के बयान पर दुबे मोहल्ला निवासी रघुवर साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रघुवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रघुवर के घर से पुलिस ने 75 हजार रुपये बरामद किया है. दर्ज मामले के मुताबिक रघुवर साव के ठेला में चना, बादाम, भुजा बेचता है. रघुवर हमेशा सामान घनश्याम साव की किराना दुकान से लेता है. रघुवर किराना दुकान में पांच किलो चिवड़ा लेने लगा. दुकान में भीड़ होने की वजह से दुकानदार ने रघुवर को स्वयं बोरा से पांच किलो चिवड़ा भरकर ले जाने को कहा. कुछ देर बार दुकानदार को याद आया कि चिवड़ा के बोरा में रुपये रखे थे, जो गायब है.