रेलवे : लिंक फेल, दिनभर यात्री रहे परेशान (फोटो कुमार आनंद)

फ्लैग- रिजर्वेशन टिकट का लिंक सुबह से दोपहर तक कई बार हुए फेल – 38-40 फीसदी टिकटों की कम बिक्री हुई-रेलवे को साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसानवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे टिकट रिजर्वेशन सॉफ्टवेयर में रविवार की सुबह से दोपहर दो बजे तक एक दर्जन से अधिक बार लिंक फेल होने से लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

फ्लैग- रिजर्वेशन टिकट का लिंक सुबह से दोपहर तक कई बार हुए फेल – 38-40 फीसदी टिकटों की कम बिक्री हुई-रेलवे को साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसानवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे टिकट रिजर्वेशन सॉफ्टवेयर में रविवार की सुबह से दोपहर दो बजे तक एक दर्जन से अधिक बार लिंक फेल होने से लोगों को परेशानी हुई. टाटानगर स्टेशन सहित साकची, बिष्टुपुर, टेल्को व आदित्यपुर स्थित सिटी बुकिंग काउंटर और मानगो डाकघर में रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने में सैकड़ों यात्री परेशान रहे. इस कारण सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक काउंटर पर लंबी कतार लगी रही. लिंक फेल रहने के कारण करीब 38-40 फीसदी टिकटों की कम बिक्री हुई. इससे रेलवे को साढ़े पांच से छह लाख रुपये तक राजस्व का नुकसान हुआ. दूसरी ओर टाटानगर कॉमर्शियल विभाग ने रविवार की सुबह से दोपहर तक बार-बार लिंक फेल होने से टिकटों की कम बिक्री के संबंध में एक रिपोर्ट चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर डीसीएम को भेजी है.

Next Article

Exit mobile version