जादूगोड़ा माइंस शीघ्र चालू करने का आश्वासन (25 यूसीआइएल)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यूसीआइएल के सीएमडी दिवाकर आचार्य को आश्वस्त किया है कि जादूगोड़ा माइंस के संबंध में आये परेशानियों को जल्द दूर कर उसे चालू किया जायेगा. जादूगोड़ा माइंस का पूरे हिंदुस्तान में अपना महत्व है. इसलिए राज्य सरकार मामले में अपनी गंभीरता दिखायेगी. उक्त आश्वासन यूसीआइएल के सीएमडी दिवाकर […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यूसीआइएल के सीएमडी दिवाकर आचार्य को आश्वस्त किया है कि जादूगोड़ा माइंस के संबंध में आये परेशानियों को जल्द दूर कर उसे चालू किया जायेगा. जादूगोड़ा माइंस का पूरे हिंदुस्तान में अपना महत्व है. इसलिए राज्य सरकार मामले में अपनी गंभीरता दिखायेगी. उक्त आश्वासन यूसीआइएल के सीएमडी दिवाकर आचार्या को मुख्यमंत्री ने दिया. मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री दास से मिलने के लिए सीएमडी पहली बार रांची गये थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए यूसीआइएल के वरीय अधिकारी पिनाकी राय और बीसी गुप्ता ने बताया कि जादूगोड़ा माइंस का लीज मामला सुलझ गया है, जबकि फॉरेस्ट के कुछ बिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी मामले में गति लाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए यूसीआइएल का प्रतिनिधिमंडल गया था. मुख्यमंत्री ने इस मामले में काफी गंभीरता दिखायी, जिससे साफ प्रतीत होता है कि मामला काफी जल्द सुलझ जायेगा. श्री दास ने उन्हें कहा कि संबंधित मंत्रालय से वे जानकारियां हासिल कर लेते हैं, यूसीआइएल को हर मुमकिन मदद की जायेगी. श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री को यूसीआइएल द्वारा सीएसआर के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने यूसीआइएल के कार्यांे को सराहा और सामाजिक कायार्ें को बढ़ावा देने को कहा.