बिरसानगर में सीएम, डीसी व डीएसइ का पुतला फंूका – फोटो डीएस 2

आदिवासी मुंडा समाज ने लगाया शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर के अनुपालन नहीं करने का आरोपजमशेदपुर. बिरसानगर मार्केट में आदिवासी मुंडा समाज ने शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर का अनुपालन नहीं करने के विरोध में मुख्यमंत्री रघुवर दास, उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक का पुतला फूंका. समाज के अध्यक्ष शंकर सांडिल ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

आदिवासी मुंडा समाज ने लगाया शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर के अनुपालन नहीं करने का आरोपजमशेदपुर. बिरसानगर मार्केट में आदिवासी मुंडा समाज ने शिक्षक नियुक्ति में रोस्टर का अनुपालन नहीं करने के विरोध में मुख्यमंत्री रघुवर दास, उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक का पुतला फूंका. समाज के अध्यक्ष शंकर सांडिल ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में अजजा, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग का हक मारा जा रहा है. भाजपा की सरकार में आदिवासी-मूलवासियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. पुतला दहन में बुधराम नाग, राजेश होनहागा, महेंद्र बोदरा, किदू पाडे़या, देवेन बिरुआ, शिव कुमार सांडिल, अजय गागराई, मदन जोरा, रायमुल गागराई, मनोज मेलगांडी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version