पूर्वी विधान सभा अध्यक्षों ने किया बहिष्कार

रतन महतो व सतीश सिंह को हटाने की मांग को लेकर विरोध तेजपुराने पदाधिकारियों को नहीं बनाया गया विशेष आमंत्रित सदस्यउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद द्वारा कमेटी विस्तार किये जाने के बाद आयोजित पहली बैठक का पूर्वी विधान सभा के सभी मंडलाध्यक्ष और बिष्टुपुर मंडल के अध्यक्ष द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

रतन महतो व सतीश सिंह को हटाने की मांग को लेकर विरोध तेजपुराने पदाधिकारियों को नहीं बनाया गया विशेष आमंत्रित सदस्यउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद द्वारा कमेटी विस्तार किये जाने के बाद आयोजित पहली बैठक का पूर्वी विधान सभा के सभी मंडलाध्यक्ष और बिष्टुपुर मंडल के अध्यक्ष द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है. पूर्वी मंडल के पदाधिकारियों ने लिखित में शिकायत दर्ज करायी है कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य किया, उन्हें पदों से सुशोभित कर गलत पारिपाटी की शुरूआत की गयी है. जब तक ऐसे लोगों को पदमुक्त नहीं किया जाता है, विरोध जारी रहेगा और वे लोग बैठकों में शामिल नहीं होंगे. भाजयुमो अध्यक्ष रतन महतो और महानगर उपाध्यक्ष सतीश सिंह को हटाने की मांग को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. रविवार को नंदजी प्रसाद ने महानगर पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन बिष्टुपुर स्थित एक होटल में किया था. जिस मंडल क्षेत्र में यह बैठक हुई. वहां के मंडलाध्यक्ष सुरंजन राय ने इस बैठक से किनारा कर लिया. बैठक में उपस्थिति के लिए बिष्टुपुर मंडल पदाधिकारी जरूर शामिल हुए. बिष्टुपुर से किसी को भी महानगर कमेटी में पदाधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है. सोनारी मंडलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अध्यक्ष सिर्फ फोटो छपवाने (फलैक्स-बैनर) के लिए प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हैं. जबकि पूर्व के पदाधिकाारियों संजय दुबे, राजेश सिंह बम, अंजन सरकार, ललन द्विवेदी, विमलकांत झा, अजय श्रीवास्तव में से किसी को विशेष आमंत्रित सदस्य के लायक भी नहीं समझा, ऐसे में उनका प्रोटोकॉल कहां गया है.

Next Article

Exit mobile version