टेल्को गुरुद्वारा में दो दिवसीय कीर्तन दरबार शुरू (फोटो उमा 6, 7)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस पर टेल्को गुरुद्वारा में दो दिवसीय कीर्तन दरबार रविवार से शुरू हुआ. कीर्तन दरबार सिख नौजवान सभा द्वारा आयोजित किया गया है. लुधियाना से कीर्तनी जत्था भाई जीवन सिंह, लुधियाना से प्रचारक भाई सुखराज सिंह तथा हजूरी रागी जत्था भाई सुखदेव सिंह खालसा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस पर टेल्को गुरुद्वारा में दो दिवसीय कीर्तन दरबार रविवार से शुरू हुआ. कीर्तन दरबार सिख नौजवान सभा द्वारा आयोजित किया गया है. लुधियाना से कीर्तनी जत्था भाई जीवन सिंह, लुधियाना से प्रचारक भाई सुखराज सिंह तथा हजूरी रागी जत्था भाई सुखदेव सिंह खालसा ने कीर्तन गायन किया. शुरा सो पहचानिये जो लगे दीन के हेत.., पूरजा पूरजा कट मरे कबहु ना छाड़े खेत आदि शबद गायन कर संगत को निहाल किया. कीर्तन दरबार 26 जनवरी को सुबह और शाम दोनों पहर होगा. इस मौके पर काफी संख्या में संगत मौजूद थे. कीर्तन दरबार को सफल बनाने में नौजवान सभा के प्रधान महिंदरपाल सिंह, हीरा सिंह, सुखदेव सिंह खालसा, सतनाम सिंह, सोहल, अमरीक सिंह, सतविंदर सिंह, दमनप्रीत सिंह, रंजीत सिंह समेत कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अंत में सभी के बीच लंगर वितरित किया गया.