लाफार्ज ठेका मजदूरों ने मनाया वनभोज (फोटो है लाफार्ज नाम से)

संगठित रहें तो होगा विकास : राकेश्वरजमशेदपुर. लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति की ओर से गोविंदपुर स्थित थीम पार्क में वनभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाफार्ज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, सम्मानित अतिथि लाफार्ज यूनियन के महामंत्री विजय खां शामिल हुए. इस अवसर पर राकेश्वर पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

संगठित रहें तो होगा विकास : राकेश्वरजमशेदपुर. लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति की ओर से गोविंदपुर स्थित थीम पार्क में वनभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाफार्ज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, सम्मानित अतिथि लाफार्ज यूनियन के महामंत्री विजय खां शामिल हुए. इस अवसर पर राकेश्वर पांडेय ने कहा कि एकजुट रहने पर ही मजदूरों का विकास होगा. वनभोज का आयोजन समिति के संयोजक अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में किया गया. सीपीआई के शशि कुमार, एटक के कॉमरेड सलीम, बीएन सिंह, एसके घोषाल, एसएन सिंह, दिनेश प्रसाद, शंकर प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, चंद्रभुषण चौरसिया, गंगा बहादुर, निगमानंद पाल, बैजु दीक्षित समेत अन्य वनभोज में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version