को-ऑपरेटिव कॉलेज एनएसएस इकाई ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस(फोटो : 25 एनएसएस-1 व 2)

ग्रामीणों ने जाना मतदान का महत्वलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. वोलेंटियर्स ने बेल्डीह ग्राम में मानव शृंखला व जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया. अभियान में स्थानीय ग्राम प्रधान हराधन सिरका, वृहस्पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

ग्रामीणों ने जाना मतदान का महत्वलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. वोलेंटियर्स ने बेल्डीह ग्राम में मानव शृंखला व जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया. अभियान में स्थानीय ग्राम प्रधान हराधन सिरका, वृहस्पति सरदार, कालीचरण सरदार समेत ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल हुए. हुई संगोष्ठी इसके बाद कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में मताधिकार हम भारतीयों के लिए अनिवार्य विषय पर एक संगोष्ठी हुई. इसमें कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह गुप्ता ने युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता लाने पर बल दिया. वोलेंटियर विधान शर्मा, वासिफ अली, अतुल बोयपाई, दुबराज सेठ, पिनाकी डे, प्रकाश कुमार व अन्य ने भी अपने विचार रखे. समापन पर वोलेंटियर्स को मतदान में हिस्सा लेने व इसके प्रति सजग रहने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में अनामिका शर्मा, दीपेश कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, देवाशीष झा समेत सभी वोलेंटियर शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version