रामनगर काली मंदिर में मां की प्राण प्रतिष्ठा आज (सिटी हलचल)
जमशेदपुर. रामनगर और एयर बेस कॉलोनी, कदमा स्थित काली मंदिर मंे मां काली की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को धूमधाम से की जाएगी. मां काली की प्रतिमा का निर्माण ओडि़शा के खिचिंग में कराया गया है. मूर्ति एक ही पत्थर की बनी हुई है. सोमवार की सुबह प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद दोपहर एक […]
जमशेदपुर. रामनगर और एयर बेस कॉलोनी, कदमा स्थित काली मंदिर मंे मां काली की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को धूमधाम से की जाएगी. मां काली की प्रतिमा का निर्माण ओडि़शा के खिचिंग में कराया गया है. मूर्ति एक ही पत्थर की बनी हुई है. सोमवार की सुबह प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद दोपहर एक बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा. 20 वर्ष पूर्व मंदिर का निर्माण स्वर्गीय प्रेमनाथ पांडा ने किया था. बाद में मंदिर क्षतिग्रस्त हो गयी थी. मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के अनुरोध पर बलबीर सिंह मारवाह उर्फ बल्ली भाई ने सहयोग किया था. उनके अलावा भी कुछ भक्तों ने यथोचित सहयोग किया. अब मंदिर भव्य रूप में लोगों के दर्शन के लिए खुला है.