शांति के लिए पुलिस व पब्लिक में समन्वय जरूरी (फोटो : ऋृषि का )

– जुगसलाई : पुलिस समन्वय समिति ने किया पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानितसंवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण दुर्गापूजा और मुहर्रम के लिए रविवार को जुगसलाई पुलिस समन्वय समिति के सदस्यों ने कई पुलिस पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई स्थित मारवाड़ी युवा भारती क्लब में किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 12:06 AM

– जुगसलाई : पुलिस समन्वय समिति ने किया पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानितसंवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण दुर्गापूजा और मुहर्रम के लिए रविवार को जुगसलाई पुलिस समन्वय समिति के सदस्यों ने कई पुलिस पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई स्थित मारवाड़ी युवा भारती क्लब में किया गया. मौके पर अतिथि के रूप में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह, एसडीओ प्रेम रंजन उपस्थित थे. कार्यक्रम में डीएसपी बीएन सिंह, एसडीओ प्रेम रंजन, जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि, बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य सामाजिक लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर दीपक भालोटिया ने कहा कि पुलिस और पब्लिक की सक्रियता और सही तालमेल के कारण पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह ने बताया कि अगर पब्लिक और पुलिस में समन्वय बना रहे, तो बड़ी मुसीबत से भी आसानी से निबटा जा सकता है. मौके पर समिति के पप्पू सिंह,अनिल मोदी, परमात्मा मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.