जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. रविवार की देर रात से ही सभी चौक-चौराहा पर चेकिंग शुरू कर दी गयी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्यूआरटी और स्पेशल फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. जिला एसएसपी आमोल वी होमकर ने बताया कि शहर के चौक चौराहा पर चेकिंग टाइट कर दी गयी. सभी बड़ी-छोटी वाहनों की जांच की जा रही है. देर रात सड़क पर घूमने वालों से पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि गोपाल मैदान के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी थाना को अतिरिक्त फोर्स दिया गया है.
होटल और लॉज की जांच : एसएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र के होटल और लॉज की जांच करने का आदेश दिया गया है. सभी होटल के इंट्री रजिस्टर की जांच की जा रही है. वहीं मानगो बस पड़ाव में बाहर से आने वाली बसों की जांच दो दिनों से की जा रही है.
सुबह छह से रात 11 बजे तक नो इंट्री : गणतंत्र दिवस पर सोमवार की सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक शहर में नो इंट्री रहेगी. इस दौरान शहर में भारी वाहन का परिचालन नहीं होगा. इस संबंध में यातायात डीएसपी (प्रभारी) जंसिता केरकेट्टा ने बताया कि 26 जनवरी के कारण नो इंट्री का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा शहर के यातायात व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है.