20 तक सुबह-शाम मिलेंगे फॉर्म (27 धातकीडीह)

हज यात्रा 2015 उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में बनाये गये खिदमत सेंटर से हज यात्रा 2015 के लिए 20 फरवरी तक फॉर्म वितरित किये जायेंगे. इस दौरान फॉर्म दिये और जमा लिये जायेंगे. मदरसा के प्रवक्ता हाजी मौलाना मोख्तार फैजी ने बताया कि मदरसा कार्यालय में सुबह 10-12 और शाम 3-5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 6:02 PM

हज यात्रा 2015 उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में बनाये गये खिदमत सेंटर से हज यात्रा 2015 के लिए 20 फरवरी तक फॉर्म वितरित किये जायेंगे. इस दौरान फॉर्म दिये और जमा लिये जायेंगे. मदरसा के प्रवक्ता हाजी मौलाना मोख्तार फैजी ने बताया कि मदरसा कार्यालय में सुबह 10-12 और शाम 3-5 बजे तक फॉर्म बांटने का काम किया जायेगा. जुमा के दिन फैजुल उलूम का कार्यालय बंद रहेगा. उस दिन मदरसा की आयोजन समिति एक सप्ताह तक चले खिदमत के कायार्ेें का जायजा लेगी. साकची स्थित कार्यालय से भी फॉर्म प्रदान किये जा रहे हैं. हाजी शेख बदरुद्दीन, मदरसा के मुतहरीक रूकन हाजी सूफी अलीमुद्दीन आसवी ने खिदमत सेंटर का जायजा लिया. कारी इसहाक अंजुम, इसहाक, मास्टर शब्बीर रजा, नायब मुफ्ती मोहम्मद सलाउद्दीन निजामी, नायब मुफ्ती मौलाना नसीर अहमद ने फॉर्म बांटने और भरे जाने से संबंधित सेवा प्रदान की.