फोटो27 नोवा 3 – झंडोत्तोलन करते थाना प्रभारी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी थाना में थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने झंडोत्तोलन किया. अंचल कार्यालय में सीओ रवि किशोर राम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जीरेन सिंकु, वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर आनंद बिहारी सिंह, नोवामुंडी बाजार में बाजार समिति के अध्यक्ष छेदीलाल गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. वहीं टिस्को में महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.——-डिग्री कॉलेज में विधायक गीता कोड़ा ने तिरंगा फहरायानोवामुंडी. नोवमुंडी डिग्री कॉलेज में विधायक गीता कोड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यहां गीता कोड़ा ने कोल्हान विश्वविद्यालय में आर्चरी में उप विजेता बनी स्वर्ण पदक विजेता अर्चना शर्मा, साहिल, दिवाकर व रीता हेंब्रम को शील्ड देकर सम्मानित किया. इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में लवली, कृष्ण दास व प्रिया गुप्ता को भी पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर गीता कोड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता से ही प्रतिभा का विकास होता है. नोवामुंडी कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं की हौसला-अफजाई भी की. समारोह में प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास, समाजसेवी साधु सिंह, बुलबुल बोस, मुन्ना खान, छेदीलाल गुप्ता, खगेश्वर प्रधान, इजहार राही, पांडु सुरेन, शिक्षाविद नेसार अहमद आदि ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
Advertisement
नोवामुंडी में समारोहपूर्वक मना गणतंत्र दिवस
फोटो27 नोवा 3 – झंडोत्तोलन करते थाना प्रभारी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी थाना में थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने झंडोत्तोलन किया. अंचल कार्यालय में सीओ रवि किशोर राम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जीरेन सिंकु, वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर आनंद बिहारी सिंह, नोवामुंडी बाजार में बाजार समिति के अध्यक्ष छेदीलाल गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. वहीं टिस्को में महाप्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement