एम ट्रांसपोर्टिंग ने टीएस इलेवन को 7 विकेट से हराया
फोटो27 नोवा 6 – पुरस्कार के साथ विजेता टीम.प्रतिनिधि, नोवामुंडीगणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ाजामदा में फ्रैंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें एम ट्रांसपोर्टिंग क्लब ने 12 ओवरों में 7 विकेट से टीएस इलेवन को हराया. कीर्ति को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. 12 ओवरों में टीएस इलेवन ने तीन विकेट […]
फोटो27 नोवा 6 – पुरस्कार के साथ विजेता टीम.प्रतिनिधि, नोवामुंडीगणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ाजामदा में फ्रैंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें एम ट्रांसपोर्टिंग क्लब ने 12 ओवरों में 7 विकेट से टीएस इलेवन को हराया. कीर्ति को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. 12 ओवरों में टीएस इलेवन ने तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये. जवाब पारी खेलने उतरी एमए ट्रांसपोर्टिंग क्लब तीन विकेट के नुकसान पर 12 ओवरों में 109 रन बना कर विजेता बनी. राजा तिर्की ने विजेता टीम के खिलाडि़यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शशि आपट, पवन सिंह, मनोज अग्रवाल, संतोष प्रसाद, विमलेश सिंह, रिंकी गुप्ता, संदीव साव, दीपक गुप्ता, विक्की चौरसिया, आलोक, बीरबल, सूरज गुप्ता, मोहित सिंह, विक्की समेत अन्य शामिल थे.