टाटा स्टील में गणतंत्र दिवस समारोह
फोटो – टाटा स्टील के नाम से हैनोवामुंडी. टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित मुख्य समारोह में महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही तो स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्र म पेश किया. समारोह में कंपनी के 43 कार्मिकों तथा 11 अधिकारियों को दीर्घ […]
फोटो – टाटा स्टील के नाम से हैनोवामुंडी. टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित मुख्य समारोह में महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही तो स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्र म पेश किया. समारोह में कंपनी के 43 कार्मिकों तथा 11 अधिकारियों को दीर्घ सेवा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर एमसी थॉमस ने कहा कि इस्पात की लगातार बढती मांग के बीच देश में विकास की नई योजनाएं भी धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रही हैं. थॉमस ने सेफ्टी और हाउस कीपिंग पर भी ध्यान देने की बात कही. नोवामुंडी मजदूर यूनियन के कार्यालय में ध्वजारोहण में यूनियन अध्यक्ष शैलेश पांडे व महासचिव संजय दास भी मौजूद थे.मरीजों में फल बांटे प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सीजी थॉमस की अगुवाई में नोवमुंडी हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किया गया.