फैशन एप्स – नॉन मेटेलिक ब्रेस लेट

नॉन मेटेलिक ब्रेस लेटफैशन को लेकर गर्ल्स काफी फ्रीक होती है. ड्रेस से लेकर एसेसरीज तक हर चीज में गर्ल्स फैशन और स्टाइल को मेंटेन रखती हैं. जहां तक बात है एसेसरीज की तो इन दिनों गर्ल्स में ब्रेसलेट की काफी डिमांड है. खासकर नॉनमेटेलिक ब्रेसलेट्स गर्ल्स को लुभा रहे हैं. इन ब्रेसलेट्स को क्वालिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:03 PM

नॉन मेटेलिक ब्रेस लेटफैशन को लेकर गर्ल्स काफी फ्रीक होती है. ड्रेस से लेकर एसेसरीज तक हर चीज में गर्ल्स फैशन और स्टाइल को मेंटेन रखती हैं. जहां तक बात है एसेसरीज की तो इन दिनों गर्ल्स में ब्रेसलेट की काफी डिमांड है. खासकर नॉनमेटेलिक ब्रेसलेट्स गर्ल्स को लुभा रहे हैं. इन ब्रेसलेट्स को क्वालिटी फाइबर से बनाया गया है. जिसके चलते ये स्किन फ्रेंडली होते हैं. आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते. ये काफी कलरफुल होते हैं. किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं. ये मजबूत भी काफी होते हैं. इसकी एक खूबी और है कि ये सालों-साल टूटते नहीं और न ही इनका कलर फेड होता है. इन्हें आप बैंगल्स के साथ भी मैच कर सकती हैं. और काफी रफ तरीके से यूज कर सकती हैं. पार्टी या किसी स्पेशल ओकेजन में भी पहन सकती हैं. प्राइस – 150 रुपयेखासियत – नॉनमेटेलिक, लाइटवेट, स्किन फ्रेंडली, मजबूत, कलरफुल

Next Article

Exit mobile version