सोनारी : टिस्कोकर्मी के घर से 2.50 लाख की चोरी

– 24 जनवरी को घर में ताला बंद कर गये थे पैतृक गांव – 26 जनवरी को लौटे तो ताला टूटा हुआ था – जेवरात समेत महंगे कपड़े ले गये चोर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी वेस्ट ले आउट, जी रोड 361 निवासी सोमनाथ मुखर्जी के घर में 2.50 लाख के जेवरात व महंगे सामान की चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

– 24 जनवरी को घर में ताला बंद कर गये थे पैतृक गांव – 26 जनवरी को लौटे तो ताला टूटा हुआ था – जेवरात समेत महंगे कपड़े ले गये चोर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी वेस्ट ले आउट, जी रोड 361 निवासी सोमनाथ मुखर्जी के घर में 2.50 लाख के जेवरात व महंगे सामान की चोरी हो गयी. सोमनाथ के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सोमनाथ मुखर्जी टाटा स्टील कर्मी है. पुलिस के मुताबिक सोमनाथ 24 जनवरी को घर में ताला बंद कर परिवार संग अपने पैतृक गांव गये थे. गांव से 26 जनवरी को लौटे. उन्होंने घर का दरवाजा का ताला टूटा देखा. कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. छानबीन में पता चला कि चोर सोने का 25 तथा 8 ग्राम का सिक्का, कान की बाली (8 जोड़ा), अंगूठी (महिला-पुरुष) (15 पीस), चेन लॉकेट समेत (दो पीस), सोने की चूड़ी (दो जोड़ी), हीरा का कान का जोड़ा, हीरे की अंगूठी (तीन पीस), कलाई घड़ी (पांच पीस), चांदी का स्टेचू, टाटा स्टील का गेटपास तथा 10 से 15 जोड़ा महंगे कपड़े ले गये.

Next Article

Exit mobile version