पटमदा : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घंटा सड़क जाम

पटमदा. पटमदा हाट से बाजार कर लौट रहे रामचंद्र मांझी (32) की सोमवार की शाम टाटा पटमदा मुख्य सड़क पर जलडहर के पास सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक साइकिल पर सवार थे, जिसे मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने धक्का मार दिया. विरोध में स्थानीय लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष वासु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

पटमदा. पटमदा हाट से बाजार कर लौट रहे रामचंद्र मांझी (32) की सोमवार की शाम टाटा पटमदा मुख्य सड़क पर जलडहर के पास सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक साइकिल पर सवार थे, जिसे मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने धक्का मार दिया. विरोध में स्थानीय लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष वासु मंडल, मुचीराम बाउरी आदि के नेतृत्व में मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ निवेदिता नियति व पटमदा थाना प्रभारी शृष्टिधर महतो द्वारा मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया. मोटरसाइकिल मालिक ने तत्काल मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये दिये एवं 30 हजार रुपये दूसरे दिन देने की घोषणा की, जबकि बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया है. मृतक पटमदा के वामनी टोला वरडीह का हरने वाला है. देर शाम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version