नेशनल टीवी चैनल के लिए सीरियल बनाएंगे आदित्यपुर के युवा

फोटो : 27 प्रिय-14लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरआदित्यपुर के युवाओं ने नेशनल टीवी चैनल के लिए बड़ी सीरियल बनाने का एलान किया है. दावा है कि इसमें स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा. आदित्यपुर निवासी रविराज महतो व सुखदेव महतो ने इसकी बीड़ा उठाया है. रविराज विगत 15 वर्षों से मुंबई में टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

फोटो : 27 प्रिय-14लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुरआदित्यपुर के युवाओं ने नेशनल टीवी चैनल के लिए बड़ी सीरियल बनाने का एलान किया है. दावा है कि इसमें स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा. आदित्यपुर निवासी रविराज महतो व सुखदेव महतो ने इसकी बीड़ा उठाया है. रविराज विगत 15 वर्षों से मुंबई में टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन कर रहे हैं. सुखदेव महतो मूलत: व्यवसायी हैं और कला से भी जुड़े हुए हैं. रविराज ने बताया कि सीरियल के निर्माता व निर्देशक वे खुद होंगे. 260 एपिसोड की धारावाहिक के कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन जमशेदपुर में होगा. दो माह के अंदर पायलट शूटिंग शुरू कर दी जायेगी. रामकृष्ण मिशन व को-ऑपरेटिव कॉलेज से शिक्षा ग्रहण के बाद रविराज महतो मुंबई चले गये. तब से उन्होंने दर्जनों धारावाहिकों का निर्देशन किया.

Next Article

Exit mobile version