शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन

आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर (फोटो : 27 एनटीटीएफ) गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभंकर पुरकायस्थ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. छात्र-छात्राओं ने झंडे को सलामी दी व मार्च पास्ट किये. समारोह में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.प्राथमिक विद्यालय, गोविंदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर (फोटो : 27 एनटीटीएफ) गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर में वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभंकर पुरकायस्थ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. छात्र-छात्राओं ने झंडे को सलामी दी व मार्च पास्ट किये. समारोह में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.प्राथमिक विद्यालय, गोविंदपुर भाजपा अजजा मोरचा के कार्य समिति सदस्य त्रिलोचन मुंडा ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर पालो बिरुआ, कृष्णा, पृथ्वीराज प्रसाद समेत अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.एएन सिंह संस्थान में झंडोत्तोलन (फोटो अनुग्रह नारायण के नाम से सेव है)बागबेड़ा स्थित डॉ अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण संस्थान में संस्थान के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद महासचिव सीएसपी सिंह ने संस्थान के भावी कार्यक्रमों की चर्चा की. इस दौरान केदार सिंह, दिग्विजय सिंह, टीएन सिंह आदि ने योगदान किया.आदिवासी कल्याण मध्य विद्यालय, मानगो स्कूल प्रबंध कमेटी के आसलेन मानकी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर संतोष गोराई, सुरेंद्र प्रसाद, सुशीला बाड़ा, कालेन बाड़ा, इशरत परवीन उपस्थित थे.बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड, सोनारी (फोटो 27 बीएसएस,सोनारी) भारत सेवाश्रम संघ के जमशेदपुर प्रभारी स्वामी विश्वरूपानंदजी महाराज ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या सुमिता डे सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.बागे आयशा मानगो स्थित मदरसा बाग ए आयशा परिसर में मदरसा की निदेशक जेबा कादरी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version