बच्चों ने कागज पर उकेरी कल्पना फोटो हैरी 30

जमशेदपुर. लोयोला प्रोजेक्ट स्कूल में लायंस क्लब की ओर से सिट एंड ड्रॉ कंपीटीशन का आयोजन किया गया. ग्रुप ए में पहली से पांचवीं तक और ग्रुप बी में छठी क्लास से दसवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था. ग्रुप ए में बच्चों को वाइल्ड लाइफ, भारतीय त्योहार, सेव वाटर, सेव इलेक्ट्रिसिटी, मिशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर. लोयोला प्रोजेक्ट स्कूल में लायंस क्लब की ओर से सिट एंड ड्रॉ कंपीटीशन का आयोजन किया गया. ग्रुप ए में पहली से पांचवीं तक और ग्रुप बी में छठी क्लास से दसवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था. ग्रुप ए में बच्चों को वाइल्ड लाइफ, भारतीय त्योहार, सेव वाटर, सेव इलेक्ट्रिसिटी, मिशन टू ग्रीन समेत कई अन्य थीम पर पेंटिंग करनी थी. ग्रुप बी के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी, अनुशासन, नो प्लास्टिक, क्लीन इंडिया, नो ड्रग नो अल्कोहल थीम पर चित्र बनाने थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सेकेंड डिस्ट्रक्टि वायस गवर्नर लायन रजनीश कुमार ने किया. इस मौके पर प्रिंसिपल फादर तिमोथी, लायन क्लब स्टील सिटी शाखा की अध्यक्ष प्रणती दास, इंदु गांधी, मिथिलेश कुमार, शुभ्रतो डे, विजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.