जिले में आचार्यकुलम स्थापित होगा (फोटो आयी होगी)

भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग करेंगे स्थापित केसी खुराना चाकुलिया में देंगे 4 एकड़ जमीनस्वतंत्र बोर्ड देगा उन्नत पाठ्यक्रम के जरिये शिक्षाजमशेदपुर. भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में भी ‘आचार्यकुलम’ स्थापित किया जायेगा. ज्ञात हो कि संस्थान के प्रेरक बाबा रामदेव के इस राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग करेंगे स्थापित केसी खुराना चाकुलिया में देंगे 4 एकड़ जमीनस्वतंत्र बोर्ड देगा उन्नत पाठ्यक्रम के जरिये शिक्षाजमशेदपुर. भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में भी ‘आचार्यकुलम’ स्थापित किया जायेगा. ज्ञात हो कि संस्थान के प्रेरक बाबा रामदेव के इस राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत हर जिले में आचार्य कुलम के नाम से विद्यालय स्थापित करने की योजना है. बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश चंद्र खुराना ने पूर्वी सिंहभूम में आचार्यकुलम की स्थापना के लिए चाकुलिया में चार एकड़ भूमि देने की घोषणा की. कार्यक्रम में आचार्यकुलम की स्थापना तथा उसके उद्देश्यों की सबको विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि ‘आचार्यकुलम’ का अपना ऑटोनोमस बोर्ड एवं कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के लिए उन्नत पाठ्यक्रम होगा. कार्यक्रम में संस्था की राज्य प्रभारी (महिला) सुधा झा, युवा प्रभारी सुधीर गुप्ता, कृष्ण कुमार खेतान, शिवशंकर जी, रमाकांत गुप्ता, कैलाश चंद्र खुराना, अजय कु झा, जिला प्रभारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version