स्कूल ऑफ होप के बच्चे को टीएमएच ने दी नयी जिंदगी
फोटो है हैरी काजमशेदपुर. स्कूल ऑफ होप के छात्र सह आदित्यपुर निवासी राधेश्याम साहू के बेटे सूरज कुमार साहू को टीएमएच के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी. उसकी किडनी से पथरी निकालने में चिकित्सक कामयाब रहे. मंदबुद्धि का यह बच्चा चल नहीं पा रहा था. चिकित्सकों की टीम में डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ कौशल कुमार, […]
फोटो है हैरी काजमशेदपुर. स्कूल ऑफ होप के छात्र सह आदित्यपुर निवासी राधेश्याम साहू के बेटे सूरज कुमार साहू को टीएमएच के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी. उसकी किडनी से पथरी निकालने में चिकित्सक कामयाब रहे. मंदबुद्धि का यह बच्चा चल नहीं पा रहा था. चिकित्सकों की टीम में डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ कौशल कुमार, डॉ सोमेश जानोरिया, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ अभय कुमार और एनेस्थेसिया विभाग के डॉ यूके सिंह शामिल रहे. टीएमएच में उसका इलाज नि:शुल्क किया गया. सूरज का चलना भी मुश्किल हो गया थाआदित्यपुर थाना के पीछे स्थित गुंडी बस्ती निवासी राधेश्याम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सूरज मंदबुद्धि का है. वह अचानक से चलने में असमर्थ हो गया. उसके पेशाब के साथ पस (मवाद) निकलने लगा था. परिवार के लोगों की आर्थिक हालात काफी खराब थी. पिता आदित्यपुर गुमटी बस्ती में सब्जी की दुकान लगाते हैं. स्कूल ऑफ होप प्रबंधन ने बच्चे के इलाज के लिए टाटा स्टील और टीएमएच से संपर्क साधा और मदद मांगी. टीएमएच नि:शुल्क इलाज को राजी हो गया. बच्चे को टीबी भी हो गया थाबच्चा के दाहिने किडनी के भीतर पथरी हो गया था. वहां मवाद आने से उसे टीबी हो गया था. एंडोस्कोपी के जरिये पत्थरों को तोड़ा गया और फिर पेशाब से उसे निकालने के लिए दवाएं चलायी गयी. इसके बाद वह अब बिलकुल ठीक हो चुका है. अब डॉक्टरों के साथ हंस खेल भी रहा है. अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैडॉ हरप्रीत सिंह ने बताया कि अभी सूरज के जीवन की चुनौतियां खत्म नहीं हुई है. उसे फिर से पथरी होने का अंदेशा है. लिहाजा, अब उसकी भली-भांति जांच करायी जायेगी और दवा चलाया जायेगा. डॉ सिंह ने बताया कि इस तरह के इलाज की व्यवस्था टीएमएच में है.