एपैक्स अस्पताल के मैनेजर के खिलाफ केस
जमशेदपुर. सीतारामडेरा स्थित बाराद्वारी एपैक्स अस्पताल के मैनेजर के खिलाफ थाना में न्यू बाराद्वारी ड्रीम पैलेस निवासी अरुण कुमार सिंह के बयान पर अमानत में ख्यानत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 25 जनवरी की रात एक बजे उसके मित्र के पिता की तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन […]
जमशेदपुर. सीतारामडेरा स्थित बाराद्वारी एपैक्स अस्पताल के मैनेजर के खिलाफ थाना में न्यू बाराद्वारी ड्रीम पैलेस निवासी अरुण कुमार सिंह के बयान पर अमानत में ख्यानत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 25 जनवरी की रात एक बजे उसके मित्र के पिता की तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में उन्हें एपैक्स अस्पताल ले जाया गया. वहां एबुलेंस टीएमएच में जाने के लिए मांगी गयी. उन्होंने काउंटर पर बैठे युवक को चार सौ रुपये दिये. युवक द्वारा आधे घंटे के बाद एबुंलेस उपलब्ध करायी गयी. इस बीच अस्पताल का मैनेजर आ गया और उसने एबुंलेंस ले जाने से मना किया. मैनेजर ने कहा कि पहले मरीज को उनके अस्पताल में भरती कराया जाये. इसके बाद वह मरीज को टीएमएच रेफर करेंगे. इस बात पर वह अपने मित्र को अस्पताल में छोड़कर दूसरे एबुंलेंस के लिए साकची गया. इसबीच फोन आया कि उसके मित्र के पिता का देहांत हो गया है. इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.