किरासन तेल ठेला हॉकर्स संगठन ने भेजा सीएम को ज्ञापन
संवाददाता, जमशेदपुर किरासन तेल ठेला हॉकर्स संगठन ने मंगलवार को सीएम को ज्ञापन भेजा. अध्यक्ष मोहन साव के नेतृत्व में भेजे गये ज्ञापन में संगठन की ओर से जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र के ठेला हॉकर्स को 1 हजार लीटर किरोसीन आवंटन करने मांगे शामिल है. संगठन का कहना है कि वर्तमान में 280 ठेला हॉकर्स को […]
संवाददाता, जमशेदपुर किरासन तेल ठेला हॉकर्स संगठन ने मंगलवार को सीएम को ज्ञापन भेजा. अध्यक्ष मोहन साव के नेतृत्व में भेजे गये ज्ञापन में संगठन की ओर से जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र के ठेला हॉकर्स को 1 हजार लीटर किरोसीन आवंटन करने मांगे शामिल है. संगठन का कहना है कि वर्तमान में 280 ठेला हॉकर्स को 930 ली ही आवंटन मिल रहा है. संगठन ने सीएम से अनुभाजन क्षेत्र में आवंटन बंद ठेला हॉकर्स को पुन: आवंटन देने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.