टाटा स्टील: एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा विस्तारीकरण पर होंगी नियुक्तियां
जमशेदपुर: टाटा स्टील के विस्तारीकरण पर नयी नियुक्तियां संभव है. कलिंगानगर में स्थानीय स्तर पर नियुक्तियां चल रही हैं. जमशेदपुर प्लांट का आंशिक तौर पर विस्तार होगा, जिसमें वैकेंसी होने पर नियुक्तियां संभव हैं. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन सोमवार को टाटा स्टील में आयोजित मुख्य झंडोत्ताेलन कार्यक्रम […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के विस्तारीकरण पर नयी नियुक्तियां संभव है. कलिंगानगर में स्थानीय स्तर पर नियुक्तियां चल रही हैं. जमशेदपुर प्लांट का आंशिक तौर पर विस्तार होगा, जिसमें वैकेंसी होने पर नियुक्तियां संभव हैं.
उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन सोमवार को टाटा स्टील में आयोजित मुख्य झंडोत्ताेलन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील राज्य सरकार के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में काम करना चाहती है, ताकि कंपनी का सामाजिक दायित्व का निर्वहन हो सके और राज्य के गैप को भरने में कंपनी मुख्य रुप से सहायक बन सके.टाटा स्टील सहयोगात्मक रवैया के साथ झारखंड में काम करती है.
उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर सरकार के साथ समन्वय स्थापित हुई है. बहुत जल्द इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में टाटा स्टील एमजीएम अस्पताल को दुरुस्त करने में हर संभव सहायता देना चाहती है. एमजीएम अस्पताल अगर बेहतर हो जायेगा, तो टीएमएच पर लोड कम हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे टाटा स्टील या टीएमएच को आर्थिक तौर पर कोई लाभ नहीं होने जा रहा है, यह सामाजिक दायित्व का हिस्सा है.
अगले सौ साल के लिए तैयार होगा शहर
टाटा स्टील और जमशेदपुर ने सौ साल का मुकाम हासिल किया है. कंपनी चाहती है कि आने वाले सौ साल के लिए शहर पूरी तरह तैयार हो. इसके लिए हर किसी को मेहनत करने की जरूरत है. अपने विजन के जरिये क्षेत्र का विकास का खाका तैयार किया जाये.