सिदगोड़ा में मागे पूजा उत्सव 13 से
जमशेदपुर. सिदगोड़ा बारा फ्लैट में अखिल झारखंड सरना समिति की बैठक अध्यक्ष सह धर्मगुरु सुरा गागराई की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय मागे पूजा 13 से 15 फरवरी तक होगी. मुख्य पुजारी दीनू सामद ने बताया कि मागे पूजा को पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. पश्चिमी सभ्यता के परिधान पहनने […]
जमशेदपुर. सिदगोड़ा बारा फ्लैट में अखिल झारखंड सरना समिति की बैठक अध्यक्ष सह धर्मगुरु सुरा गागराई की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय मागे पूजा 13 से 15 फरवरी तक होगी. मुख्य पुजारी दीनू सामद ने बताया कि मागे पूजा को पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा. पश्चिमी सभ्यता के परिधान पहनने वाले को पूजा स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मागे पर्व में कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से नृत्य दलों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में भगवान चातर, जयंती चातर, बुधनी बिरुआ, संजय बारी, जयंती बांकिरा, बलराम कृष्ण दोराई, सिकुर पाडे़या, भोला सामद, केएस तामसोय, राज बांकिरा, चैतन लेयांगी, बबलु गागराई, मनीष बलमुचु व अन्य उपस्थित थे.