17 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा प्रबंधन की ओर से बुधवार को सीएसआर योजना के तहत भाटीन पंचायत के चाटीकोचा गांव में एक दिवसीय ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 17 ग्रामीणों का उपचार करके नि:शुल्क दवा दी. शिविर में यूसिल अस्पताल की डॉक्टर रंजना कुमारी शर्मा उपस्थित थी. शिविर को सफल बनाने में मनमन गोप, रिकू हलधर, […]
जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा प्रबंधन की ओर से बुधवार को सीएसआर योजना के तहत भाटीन पंचायत के चाटीकोचा गांव में एक दिवसीय ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 17 ग्रामीणों का उपचार करके नि:शुल्क दवा दी. शिविर में यूसिल अस्पताल की डॉक्टर रंजना कुमारी शर्मा उपस्थित थी. शिविर को सफल बनाने में मनमन गोप, रिकू हलधर, दीपक दत्ता आदि का योगदान रहा.