ग्राम सभा सशक्तिकरण का दिया प्रशिक्षण
फोटो28 नोवा 4 – प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीडुकासाई स्थित पंचायत सचिवालय भवन में बिरसा ओमोन महिला संगठन की ओर से ग्राम सभा का सशक्तिकरण और विकास विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 25 गांवों के पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण मुंडा व महिला समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप […]
फोटो28 नोवा 4 – प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीडुकासाई स्थित पंचायत सचिवालय भवन में बिरसा ओमोन महिला संगठन की ओर से ग्राम सभा का सशक्तिकरण और विकास विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 25 गांवों के पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण मुंडा व महिला समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में जोहार संगठन के संयोजक रमेश जेराई ने ग्राम सभा, मनरेगा, सामाजिक अंकेक्षण का अधिकार, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से होने वाले विस्थापन और मानवाधिकार हनन का बढ़ता खतरा के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस शिविर में मुख्य रूप से अंबिका दास, घोसवा बारजो, गुरुचरण पूर्ति, लखन चातोंबा, संजू महतो, कैलाशी महतो, सुशील बारजो, गौतम मिंज, भजमती लागुरी समेत दर्जनों ने शिरकत की.