हत्या करने का दिल कर रहा था, इसलिए ले ली जान

टोक्यो. जापान में एक 19 साल की छात्रा ने सिर्फ इसलिए एक बुजुर्ग महिला को कुल्हाड़ी और स्कार्फ की मदद से मार डाला, क्योंकि वह बचपन से किसी की हत्या करना चाहती थी. असाही शिम्बुन के मुताबिक, जापान की प्रतिष्ठित नगोया यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 77 वर्षीय टोमोको मोरी पर कुल्हाड़ी से कई वार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

टोक्यो. जापान में एक 19 साल की छात्रा ने सिर्फ इसलिए एक बुजुर्ग महिला को कुल्हाड़ी और स्कार्फ की मदद से मार डाला, क्योंकि वह बचपन से किसी की हत्या करना चाहती थी. असाही शिम्बुन के मुताबिक, जापान की प्रतिष्ठित नगोया यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 77 वर्षीय टोमोको मोरी पर कुल्हाड़ी से कई वार किया और फिर स्कार्फ से गला घोंटकर मार डाला. छात्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने जांचकर्ताओं को बताया, मैं बचपन से किसी की हत्या करना चाहती थी. वह कोई भी हो सकता था. उस छात्रा से मोरी उस समय परिचित हुई थीं जब वह एक धार्मिक समूह से जुड़ने के लिए युवा महिलाओं को समझाने की कोशिश कर रही थीं. कथिततौर पर हत्या की यह घटना मध्य जापान के नगोया में एक छात्रा अपार्टमेंट में हुई थी. हत्या वाले दिन उसने ट्वीट किया, मैंने आखिरकार यह कर दिया. छात्रा का नाम उजागर नहीं किया गया है, क्योंकि जापानी कानून के तहत वह नाबालिग है.

Next Article

Exit mobile version