…और गिर गयी श्रद्धा कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में परफेक्ट डांसिंग के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं, लेकिन हाल ही में शूटिंग के दौरान एक स्टेप को सीखते हुए वो ऊंचाई से गिर पड़ीं. दरअसल, श्रद्धा फिल्म की शूटिंग के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में परफेक्ट डांसिंग के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं, लेकिन हाल ही में शूटिंग के दौरान एक स्टेप को सीखते हुए वो ऊंचाई से गिर पड़ीं. दरअसल, श्रद्धा फिल्म की शूटिंग के लिए एक डांसिंग स्टेप कर रही थीं, जिसमें उन्हें डांसर ऊपर उठा रहे थे. इस स्टेप के दौरान श्रद्धा को उठाने वाले डांसर्स को भी बैलेंस बनाना था. इसमें एक बार ये स्टेप परफेक्ट रहा, जिसके बाद श्रद्धा ने स्टेप को फिर से दोहराने की बात कही, लेकिन इस बार बैलेंस बिगड़ गया और वो फिसल कर ऊंचाई से नीचे गिर पड़ीं. ऐसा दो-तीन बार हुआ जब वो नीचे गिरीं. श्रद्धा जैसे ही नीचे गिरीं फिल्म में उनके को स्टार वरु ण दौड़ कर आये. उन्होंने श्रद्धा के पैर को पकड़ा, वो कुछ चिल्लाईं, लेकिन बाद में कहा, मैं ठीक हूं. बाद में सभी को हंसी भी आयी. मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 26 जून, 2015 को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version