कृषि विभाग की योजनायें ली जायेगी मनरेगा में
जमशेदपुर. मनरेगा के कनवर्जेंस से अगले वित्तीय वर्ष में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य विभाग की योजनाएं ली जायेंगी. मनरेगा और कृषि के कनवर्जेेंस से योजना लेने को लेकर कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने बैठक की. बैठक में कृषि निदेशक, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त लाल मोहन महतो […]
जमशेदपुर. मनरेगा के कनवर्जेंस से अगले वित्तीय वर्ष में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य विभाग की योजनाएं ली जायेंगी. मनरेगा और कृषि के कनवर्जेेंस से योजना लेने को लेकर कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने बैठक की. बैठक में कृषि निदेशक, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त लाल मोहन महतो समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में कृषि विभाग की 60 एवं मनरेगा के 40 के अनुपात से योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कृषि निदेशक ने कृषि एवं मनरेगा के कनवर्जेंस की योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि उसके अनुरूप ग्राम सभा की गयी है. कृषि विभाग की भूमि समतल, पेड़ लगाने समेत अन्य योजनाएं मनरेगा के कनवर्जेंस से होगी.