पीलिया में रखें सफाई व ताजगी का ध्यान
डॉ सुनील सिंहजनरल फीजिशियन जॉन्डिस यानी पीलिया की बीमारी गंदा पानी तथा खराब व बासी भोजन के सेवन से होता है. वायरस हेपेटाइटिस बी व सी में लीवर सूज जाता है. इस बीमारी में पीडि़त को भूख नहीं लगती. शरीर पीला हो जाता है. आंखों के सफेद भाग में पीलापन छाने लगता है. नाखून आदि […]
डॉ सुनील सिंहजनरल फीजिशियन जॉन्डिस यानी पीलिया की बीमारी गंदा पानी तथा खराब व बासी भोजन के सेवन से होता है. वायरस हेपेटाइटिस बी व सी में लीवर सूज जाता है. इस बीमारी में पीडि़त को भूख नहीं लगती. शरीर पीला हो जाता है. आंखों के सफेद भाग में पीलापन छाने लगता है. नाखून आदि भी पीले हो जाते हैं. यदि बीमारी ज्यादा बढ़ जाये तो बुखार लगने लगता है. बाल झड़ने लगते हैं और वजन गिरने के साथ-साथ कमजोरी की भी शिकायत रहती है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को साफ पानी ही पीना चाहिए. दूषित जल व भोजन के सेवन से परहेज करना चाहिये. बीमारी होने या लक्षण दिखने की स्थिति में तेल मसाले से बिल्कुल परहेज करना चाहिये. बीमारी : पीलियालक्षण : भूख नहीं लगना, शरीर का पीला होना, नाखून पीला होना व आंखों के सफेद भाग का पीला होना. उपाय : साफ पानी व ताजा भोजन का इस्तेमाल करें. लक्षण दिखायी दे तो डॉक्टर से संपर्क करें.