दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निकाली सेफ्टी रैली

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरदिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सेफ्टी रैली निकाली. इसमें शामिल पांचवीं व छठी कक्षा के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने डिमना चौक, मानगो में मानव शृंखला बनायी. इसके माध्यम से बच्चों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट बांधने व यातायात नियमों के प्रति जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरदिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सेफ्टी रैली निकाली. इसमें शामिल पांचवीं व छठी कक्षा के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने डिमना चौक, मानगो में मानव शृंखला बनायी. इसके माध्यम से बच्चों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट बांधने व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. बच्चों ने बताया कि सड़क पर चलते समय सुरक्षा का ध्यान रखंे व सावधानी बरतें. बच्चों ने लोगों को सुरक्षा निवेदन स्वरूप गुलाब फूल व कार्ड भेंट किये. रैली स्कूल परिसर से आरंभ हुई, जिसे प्रधानाचार्य मनोज शंकर ने विद्यालय ध्वज दिखा कर रवाना किया. रैली में पद्मा झा, अंशु कालिया, दीपा मंडल, स्वरूप, सुबीर कौर, सीतेंद्र सिंह, श्ैाक्षणिक को-ऑर्डिनेटर सोम्पा, एक्जिक्यूटिव मैनेजर अर्चना राज आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version